Yadein Shayari : Jab Tumhari Yaad Aati Hain

Yadein Shayari : Jab Tumhari Yaad Aati Hain

Yadein Shayari
Yadein Shayari
जब याद तुम्हारी आती है,
पल-पल मुझको तड़पाती है,
तुम नाम वहां पर लेती हो,
लेकिन आवाज यहाँ तक आती है।

आप भुलाकर देखो, हम फिर भी याद आएंगे,
आपके चाहने वालों में, आपको हम ही नज़र आएंगे,
आप पानी पी-पी के थक जाओगे,
पर हम हिचकी बनकर याद आएंगे..!

हम तुमसे दूर कैसे रह पाते,
दिल से तुमको कैसे भूल पाते,
काश तुम आईने में बसे होते,
ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते..!

वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई,
उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई,
आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा,
मज़ाक हमसे हवा कर गई।

No comments

Theme images by merrymoonmary. Powered by Blogger.