Yadein Shayari : Kal Raat Chand Bilkul Aap Jaisa Tha
Yadein Shayari : Kal Raat Chand Bilkul Aap Jaisa Tha
![]() |
Yadein Shayari |
मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती,
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से,
उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती।
आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता।
कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था,
बिलकुल: वही खूबसूरती, वही नूर, वही गुरूर,
और वही, आपकी तरह दूर,
तड़प रहें हैं तेरी याद में।
सागर में गहराई होती है, यादों में तन्हाई होती है,
इस व्यस्त जिंदगी में कौन किसको याद करता है,
और अगर कोई करता है तो उसकी यादों में सच्चाई होती है।
महक होती तो तितलियाँ जरूर आती,
कोई रोता तो सिसकियाँ जरूर आती,
कहने को तो लोग मुझे बहुत याद करते हैं,
मगर याद करते तो हिचकियाँ जरूर आती।
No comments