Yadein Shayari : Gam Se Dil Ko Aajad Karna

Yadein Shayari : Gam Se Dil Ko Aajad Karna

Yadein Shayari
Yadein Shayari
यादें आती हैं यादें जाती हैं,
कभी खुशियाँ कभी गम लाती हैं,
सिकवा न करो जिंदगी से,
आज जो जिंदगी है, वही कल की यादें कहलाती हैं।

दूरियां ही नज़दीक लाती हैं,
दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती हैं,
दूर होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती हैं।

अजीब लगती है शाम कभी-कभी,
जिंदगी लगती है बेजान कभी-कभी,
समझ में आये तो हमें भी बताना कि,
क्यों करती हैं यादें परेशान कभी-कभी।

ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
और गम से दिल को आज़ाद करना,
हमारी बस इतनी गुजारिश है आपसे,
कि हमें भी दिन में एक बार जरूर याद करना।

No comments

Theme images by merrymoonmary. Powered by Blogger.