Yadein Shayari : Aap Itne Pyare Na Hote
Yadein Shayari : Aap Itne Pyare Na Hote
![]() |
Yadein Shayari |
कि वक़्त के फैसले पर अफ़सोस हो जाये,
क्या पता कल तुम लौटकर आओ,
और हम खामोश हो जाएँ..!
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है,
यादों में भी गम की परछाई मिलती है,
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है..!
खामोश रात के पहलू में सितारे न होते,
इन रूखी आँखों में रगींन नज़ारे न होते,
हम भी न करते याद आपको,
अगर आप इतने प्यारे न होते।
No comments