दर्द भरी शायरी : साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती

दर्द भरी शायरी : साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती

Dard Shayari in Hindi
Dard Shayari in Hindi
साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त,
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती।

फिर से एक उम्मीद पाल बैठी हूँ,
फिर से तेरे पते पर चिट्टी डाल बैठी हूँ।

उसने भी मेरे कत्ल की साजिश में कोई कसर न छोड़ी,
जिसकी जिंदगी के वास्ते हर दरगाह पर जाकर दुआ की थी हमने।

लिखते हैं सदा उन्ही के लिए,
जिन्होंने हमे कभी पढा ही नही।?

तुम मूड में नहीं थे तो क्यू बनाया मुझे रब,
मिट्टी दुबारा गुथो और फिर से बनाओ मुझे।

भूख घूम रही है शहर की हर सड़क पर,
लाल टीशर्ट ज़ोमेटो की पहन कर।

लोग बाज़ार मे आके बिक भी गये,
मेरी क़ीमत लगी की लगी रह गयी। ?

वो जो कहते थे हम आपसे ही बात करते हैं,
वो ना जाने अब कितनों से बात करते हैं।

3 comments:

  1. Superb mind-blowing 👏👏👍

    ReplyDelete
  2. Really hoooooot..... Nice Article Dear Frnd. I have a Tech Blog in Tamil. My all Posts Ranked on Googles’s First Page. That is the magic of Content SEO. Search on Google ” SEO friendly post Tamil ” you can my Blog post First. My Blog Tech Helper Tamil

    ReplyDelete
  3. We Offering a Free SSD Web Hosting for Bloggers & YouTubers. If you interested please reply to
    sales[at]prohostor.com with your Domain name and valid contact details.

    After got successful hosting with us just keep this things on your site.

    Permanent footer info: Proudly Hosted with Prohostor.Com (Badge)

    We will send you the Badge after the hosting account activation.

    Keep a 300x250 banner on Right sidebar permanently.

    Then enjoy seamless hosting with Prohostor.Com

    Join Our Affiliate Program and Make Good Revenue.

    ReplyDelete

Theme images by merrymoonmary. Powered by Blogger.