Cute and Stylish Status for Girls
 |
Whatsapp Status |
बच्ची हूँ पर दिल की अच्छी हूँ, थोड़ी सी ज़िद्दी और नखरे वाली हूँ , पर बहुत प्यारी हूँ !
मेरे मस्त मस्त दो नैन, तू मेरा भाई मैं तेरी बहन 😜👩
एक लड़का मुझसे बोला तू Smart Cute होके भी Single क्यूँ है.. मैंने भी बोल दिया संस्कार पगले संस्कार !!
तेरी मोहब्बत और मेरी फितरत में फर्क सिर्फ इतना है कि तेरा Attitude नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता 😉😎
मत कर खुद को इतना कीमती, हम ग़रीब लोग है, महंगी चीज़ छोड देते है !!
अगर कोई बिना वजह आपको पसन्द नहीं करता तो उसे वजह दे दो 😈 😎 😈
मैं बिंदास सी लड़की हूँ ,अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी ?? 😉😎😉
बात भी उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती है 😎😎
उसने कहा महँगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी, मैंने भी कहा सस्ता तो मैं काज़ल भी नहीं लगाती 😜😜
मेरी सोच और मेरी पहचान दोनों ही तेरी औकात से बाहर है 😉😎😉
मौसम सर्द हो या लहज़ा मेरी दोनों से ही नहीं बनती 😉😎😉
आज भी मैँ अकेली हूँ, नसीब ही ख़राब है, मेरा नहीं लड़को का, आज तक कोई Impress ही नहीं कर पाया 😜😜
इतने भी प्यारे नही हो तुम, बस मेरी चाहत ने तुम्हे सर पर चढा रखा है 😉😏
We Offering a Free SSD Web Hosting for Bloggers & YouTubers. If you interested please reply to
ReplyDeletesales[at]prohostor.com with your Domain name and valid contact details.
After got successful hosting with us just keep this things on your site.
Permanent footer info: Proudly Hosted with Prohostor.Com (Badge)
We will send you the Badge after the hosting account activation.
Keep a 300x250 banner on Right sidebar permanently.
Then enjoy seamless hosting with Prohostor.Com
Join Our Affiliate Program and Make Good Revenue.