Yadein Shayari : Tujhe Yaad Karte Karte Rat Ho Jati Hain
Yadein Shayari : Tujhe Yaad Karte Karte Rat Ho Jati Hain
![]() |
Yadein Shayari |
तूझे याद करते करते रात हो जाती है,
रूकता नहीं है सिलसिला इरादों का मेरे,
जब ख्वाबों से रूबरू बात़ हो जाती है.!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझको,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.!
तेरी प्यारी सी मुस्कान मे अपनी खुशियाँ समेटती हूँ,
तेरी नर्म छूअन से जैसे इंद्रधनुष ही छूती हूँ,
तुझ मे अब मैं जीती हूँ, नीदों को छोड़कर बाहों को ओढकर,
जैसे खुद ही सिहर उठती हूँ, तुझ मे अब मैं जीती हूँ.!
इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,
क्या कहें की प्यार कैसे हुआ,
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इक़रार हुआ.!
No comments