Hindi Shayari : Zindagi jakhmo Se Bhari Hain
Hindi Shayari : Zindagi jakhmo Se Bhari Hain
![]() |
Hindi Shayari |
जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल प्यार के साथ जिन्दगी जीना सीख लो।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही, लेकिन
रवैये अजनबी हो जाये तो बडी तकलीफ देते हैं।
मेरे टूटने की वजह मेरे जौहरी से पूछो,
उसकी ख्वाहिश थी कि मुझे थोड़ा और तराशा जाय।
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने,
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए।
No comments