Hindi Shayari : Mai Wada Nahin Karta
Hindi Shayari : Mai Wada Nahin Karta
![]() |
Hindi Shayari |
तेरा नज़रिया मेरे नज़रिये से अलग था,
शायद तुझे वक्त गुज़ारना था और मुझे जिन्दगी।
माना के सब कुछ पा लुँगा मै अपनी जिन्दगी मै,
मगर वो तेरे मैहदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे।
जिनके प्यार बिछड़े है उनका सुकून से क्या ताल्लुक़,
उनकी आँखों में नींद नही सिर्फ आंसू आया करते है।
अभी तक मौजूद हैं इस दिल पे तेरे क़दमों के निशान,
हमने तेरे बाद किसी को इस राह से गुजरने नहीं दिया।
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है, जिसका मैं वादा नही करता।
अजीब सी दास्तां है मेरी भी,
शब्द लिखता हूँ फिर मिटाता हूँ,
और कई लोग तो तब तक,
पूरी शायरी ही लिख डालते है।
No comments