Love Shayari : Rota Hain Dil Jab Wah Pas Nahin Hota
Love Shayari : Rota Hain Dil Jab Wah Pas Nahin Hota
![]() |
Love Shayari |
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको हमारा ये पेगाम हैं,
वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो।
अगर हो तेरी मोहब्बत में आशियाना,
तो आ थोड़ीसी पनाह लेलु,
अगर जिंदगी ने कहीं बेवफाई कर दी,
तो तुम भी मुझे बेवफा समझेंगी।
सावरियां....❤
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं।
दर्द है दिल में पर उसको एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वह पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में,
और वह कहते है इस तरह प्यार नहीं होता।
No comments