Sad Shayari : Kitne Din Bit Gaye Usase Bichhare Huye
Sad Shayari : Kitne Din Bit Gaye Usase Bichhare Huye
![]() |
Sad Shayari |
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा ना लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
मन करता है कि....
अपनी बंदूक की सारी गोलियो पे "Miss You" लिखकर ठोक दू तेरे सीने में,
तुम्हें भी तो पता चले की प्यार का दर्द क्या होता है।
ना दिन का पता ना रात का,
एक जवाब दे रब मेरी बात का,
कितने दिन बीत गये उससे बिछड़े हुये,
ये बता दे कौन सा दिन रखा हैं हमारी मुलाकात का।
डर लगता है मुझे अब, हर शक्स की हमदर्दी से।
हर सितम सह कर कितने गम छिपाये हमने तेरी खातिर,
हर दिन आँसु बहाये हमने तू दर्द दे गई जहा अकेले रोये हमने,
बस तेरी दिए जख्म को छिपाए हमने।
No comments