Yadein Shayari : Kabhi Yaad Na Kar
Yadein Shayari : Kabhi Yaad Na Kar
![]() |
Yadein Shayari |
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर,
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर,
जो होगा वो होकर रहेगा तु कल की फिकर में,
अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर,
हंस मरते हुए भी गाता है और,
मोर नाचते हुए भी रोता है,
ये जिंदगी का फंडा है,
दुखो वाली रात नींद नहीं आती,
और खुशी वाली रात कौन सोता है।
👌👌👌👌🌹
👌👌👌👌🌹
🙏Good Morning🌹
No comments