2 Line Shayari : Apni Yadein Lekar Jana Bhul Gaye
2 Line Shayari : Apni Yadein Lekar Jana Bhul Gaye
![]() |
2 Line Shayari |
चाहा था सिर्फ एक तुमको 👫 और अब तुम से ही दूर है हम।
अपनी यादें अपनी बातें लेकर जाना भूल गये,
जाने वाले जल्दी में मिलकर जाना भूल गये 💔।
मुड़-मुड़ 👧 कर देखा था जाते वक़्त रास्ते में उन्होंने,
जैसे कुछ जरुरी था जो वो हमें बताना भूल गये।
वक़्त-ए-रुखसत भी रो रहा था हमारी बेबसी पर,
उनके आंसू तो वहीं रह गये वो बाहर ही आना भूल गये।
टूट जायेंगी उसकी ज़िद की आदत उस वक़्त,
जब मिलेगी ख़बर उनको की याद करने वाला अब याद 💔 बन गया है।
एहसास मिटा, कसक मिटी, मिट गई उम्मीदेँ,
सब मिट गया पर मिट ना शकी तेरी यादें। * Miss You Pagli 💗....
No comments