Love Shayari : Jitna Pyar Hain Aapse
Love Shayari : Jitna Pyar Hain Aapse
![]() |
| Love Shayari |
जितना प्यार है आपसे,
उस से और ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वह कौन सी खूबी है आप में,
की हर रिश्ता आप से बनाने को जी चाहता है।
सहमी सी निगाहों में ख्वाब हम जगा देंगे,
सूनी इन राहों पे फूल हम खिला देंगे,
हमारे संग मुस्कुरा के तो देखिये,
हम आपके हर गम भुला देंगे।
न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
प्यार खुद चल कर आता है,
जब कोई किसी का नसीब होता है।
दिल मेरा उनके लिए ही मचलता हैं,
ठोकर खाता है और संभलता हैं,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता हैं।


No comments